एसएसबी ने गांजा लदी बाइक किया बरामद
पूर्वी चंपारण,02 सितंबर (हि.स.)। एसएसबी 71 वीं वाहिनी जमुनिया पोस्ट के जवानो व घोड़ासहन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कारवाई करते हुए मंगलवार को पिलर संख्या 357/3 के पांच किलो मीटर अंदर भारत सीमा में श्रीपुर कसवा गांव के समीप से हीरो बाइ
बरामद बाइक पर लदी गांजा का निरीक्षण करते पुलिसकर्मी


पूर्वी चंपारण,02 सितंबर (हि.स.)।

एसएसबी 71 वीं वाहिनी जमुनिया पोस्ट के जवानो व घोड़ासहन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कारवाई करते हुए मंगलवार को पिलर संख्या 357/3 के पांच किलो मीटर अंदर भारत सीमा में श्रीपुर कसवा गांव के समीप से हीरो बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 05 बी एफ 5443 के साथ 3 किलो 700 ग्राम प्रतिबंधित पदार्थ गांजा को बरामद किया है।

एसएसबी कमांडेन्ट प्रफुल कुमार ने बताया कि दी जवानो के गश्त को देखकर तस्कर बाइक और गांजा छोड़ भागने में सफल रहा।उक्त बाइक और गांजा को घोड़ासहन थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। वही घोड़ासहन पुलिस ने बताया है,कि पकड़े गये बाइक से तस्कर की पहचान कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार