मौरी टेक और पेस डिजिटेक सहित 5 कंपनियों के आईपीओ को सेबी ने दी मंजूरी
नई दिल्‍ली, 02 सितंबर (हि.स)। पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंगलवार को 5 कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों में मौरी टेक लिमिटेड, पेस डिजिटेक लिमिटेड,
आईपीओ के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 02 सितंबर (हि.स)। पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंगलवार को 5 कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों में मौरी टेक लिमिटेड, पेस डिजिटेक लिमिटेड, ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स लिमिटेड, केएसएच इंटरनेशनल लिमिटेड और प्रायोरिटी ज्वेल्स लिमिटेड शामिल है।

पूंजी बाजार नियामक सेबी ने जारी एक अपडेट में बताया कि मौरी टेक लिमिटेड, पेस डिजिटेक लिमिटेड, ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स लिमिटेड, केएसएच इंटरनेशनल लिमिटेड और प्रायोरिटी ज्वेल्स लिमिटेड को को आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड से अंतिम अवलोकन हो गया है। हैदराबाद स्थित आईटी समाधान और सेवा प्रदाता कंपनी, मौरी टेक लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) 7 मई, 2025 को फिर से दाखिल किया था।

सेबी के समक्ष जमा दस्‍तावेज के मुताबिक 10 रुपये प्रति शेयर अंकित मूल्य वाले आईपीओ में 250 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करने और प्रमोटर एवं अन्य विक्रय शेयरधारकों द्वारा 1,250 करोड़ रुपये तक के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल हैं। इस ओएफएस में सुजय पटुरू द्वारा 726.30 करोड़ रुपये, अनिल रेड्डी येरामरेड्डी द्वारा 370.60 करोड़ रुपये और श्रीनिवासु राव संदका द्वारा 153.10 करोड़ रुपये तक के शेयर शामिल हैं।

बेंगलुरु स्थित दूरसंचार निष्क्रिय अवसंरचना समाधान प्रदाता कंपनी पेस डिजिटेक लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से 900 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास 3 अप्रैल, 2025 को अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया था।

सेबी के समक्ष जमा दस्‍तावेज के मुताबिक 2 रुपये प्रति शेयर अंकित मूल्य वाला यह आईपीओ पूरी तरह से 900 करोड़ रुपये तक के शेयरों का एक नया निर्गम है। कंपनी की योजना इस निर्गम से प्राप्त 630 करोड़ रुपये की राशि पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण में खर्च करने की है, जबकि शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

मुंबई स्थित थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स प्रदाता कंपनी, ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से धन जुटाने के लिए सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) 01 अप्रैल, 2025 को दाखिल किया था। सेबी के पास जमा दस्‍तावेज के अनुसार 10 रुपये प्रति शेयर अंकित मूल्य वाले इस आईपीओ में 25 करोड़ रुपये का नया निर्गम और प्रमोटर सेलिंग शेयरधारक द्वारा 7,250,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। ओएफएस में राहुल जगन्नाथ जोशी के 3,987,500 शेयर, हरमेश राहुल जोशी के 2,537,500 शेयर और कामेश राहुल जोशी के 725,000 शेयर शामिल हैं।

पुणे स्थित भारत की तीसरी सबसे बड़ी मैग्नेट वाइंडिंग वायर निर्माता कंपनी केएसएच इंटरनेशनल लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 745 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) 24 मई, 2025 को दाखिल किया था। सेबी के पास जमा दस्‍तावेज के अनुसार 5 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य वाले इस आईपीओ में 420 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और प्रमोटर सेलिंग शेयरधारकों द्वारा 325 करोड़ रुपये तक की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। कंपनी नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग उधारों के भुगतान, सुपा और चाकन संयंत्रों के विस्तार, रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

मुंबई स्थित आभूषण निर्माता, प्रायोरिटी ज्वेल्स लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए धन जुटाने के लिए सेबी के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) 02 मई, 2025 को दाखिल किया था। सेबी के पास जमा दस्‍तावेज के मुताबिक 10 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य वाला यह आईपीओ 54,00,000 इक्विटी शेयरों तक का एक नया निर्गम है। कंपनी प्राप्त राशि में से 75 करोड़ रुपये उधारों के पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान के लिए और शेष राशि का सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के उपयोग के लिए करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर