Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 02 सितंबर (हि.स.)। शेयर बाजार की तरह ही मुद्रा बाजार में भी मंगलवार को जबरदस्त उतार-चढ़ाव होता रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद भारतीय मुद्रा रुपये ने डॉलर की तुलना में मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया। आज दिन के पहले सत्र में रुपया लगातार मजबूत होता गया, लेकिन दिन के दूसरे सत्र में डॉलर की मांग बढ़ने पर रुपये की चाल में गिरावट आ गई। इस गिरावट के बावजूद भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 5 पैसे उछल कर 88.16 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय मुद्रा 88.21 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।
रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ ही की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की बढ़त के साथ 88.15 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। आज का कारोबार शुरू होने के बाद कुछ देर तक रुपये की स्थिति लगातार मजबूत होती गई। डॉलर की आवक बढ़ने के कारण रुपया 38 पैसे की मजबूती के साथ 87.83 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि दिन के दूसरे सत्र में स्टॉक मार्केट में विदेशी निवेशकों ने जमकर बिकवाली शुरू कर दी, जिसकी वजह से मुद्रा बाजार से डॉलर की निकासी में तेजी आ गई। डॉलर की इस निकासी के कारण रुपये पर भी दबाव बढ़ने लगा, जिससे रुपये के भाव में गिरावट आने लगी। पूरे दिन के कारोबार के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 5 पैसे की मजबूती के साथ 88.16 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
मुद्रा बाजार के आज के कारोबार में रुपये ने डॉलर के साथ ही दूसरी अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले भी मजबूती का प्रदर्शन किया। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 1.20 रुपये की तेजी के साथ 118.13 (अनंतिम) के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 76.24 पैसे की उछाल के साथ 102.60 (अनंतिम) के स्तर तक पहुंच गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक