राजस्व महाभियान के अंतर्गत कल्याणपुर अंचल के मुक्तापुर पंचायत में प्रथम शिविर का आयोजन
समस्तीपुर, 02 सितंबर (हि.स.)। जिला प्रशासन समस्तीपुर द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महाभियान के अंतर्गत कल्याणपुर अंचल के मुक्तापुर पंचायत में प्रथम शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का विधिवत उद्घाटन अपर समाहर्ता , समस्तीपुर ब्रजेश कुमार द्वारा किया गय
राजस्व महाभियान के अंतर्गत कल्याणपुर अंचल के मुकतापुर पंचायत में प्रथम शिविर का आयोजन


समस्तीपुर, 02 सितंबर (हि.स.)।

जिला प्रशासन समस्तीपुर द्वारा चलाए जा रहे राजस्व महाभियान के अंतर्गत कल्याणपुर अंचल के मुक्तापुर पंचायत में प्रथम शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का विधिवत उद्घाटन अपर समाहर्ता , समस्तीपुर ब्रजेश कुमार द्वारा किया गया।

उद्घाटन के उपरांत अपर समाहर्ता ने शिविर में उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा शिविर में आने वाले लाभुकों की समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान करने पर बल दिया।

इस अवसर पर अंचलाधिकारी कल्याणपुर, अंचल राजस्व कर्मचारीगण, संबंधित पंचायत प्रतिनिधि एवं विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, राजस्वकर्मियों एवं ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी से शिविर को सफल बनाया गया।

शिविर में भूमि विवाद निपटान, दाखिल-खारिज, नामांतरण, बंटवारा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित कार्यों के निस्तारण हेतु आवेदन लिए गए। कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया गया।

राजस्व महाभियान का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर राजस्व संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान तथा लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुलभ कराना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय