Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बाराबंकी 2 सितंबर (हि.स.)। छात्र-छात्राओं की शिक्षा को लेकर जहां एक ओर सरकार गंभीर है तो वहीं दूसरी ओर सरकारी शिक्षक भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। जिसका एक उदाहरण मंगलवार को शिक्षक दिवस से पूर्व ब्लॉक सूरतगंज इलाके के प्राथमिक विद्यालय पिपरी महार में देखने को मिला। विद्यालय के अन्वेषी और नवाचारी शिक्षक विकास कुमार सिंह और शिक्षक बबली सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को गृहकार्य पुस्तिका और पहचान पत्र (आईकार्ड) निशुल्क वितरण किया गया। बता दें कि यह गृह कार्य पुस्तिका और पहचान पत्र विद्यालय के इंचार्ज नवाचारी शिक्षक विकास कुमार सिंह ने अपने निजी खर्चे पर 120 छात्र- छात्राओं को वितरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी सूरतगंज संजय कुमार ने की।
खंड शिक्षा अधिकारी कुमार ने बच्चों को पुस्तिका के साथ पहचान पत्र वितरित किए। पुस्तिका और आईकार्ड पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि छात्रों को बेहतर शैक्षिक माहौल देकर अधिगम स्तर की संप्राप्ति की जा सकती है। उन्होंने समस्त विद्यालय परिवार को नित-नई नवाचारी सोच के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शिक्षक संकुल रणधीर सिंह, अनिल कुमार , कमरुद्दीन, मनोरमा, दिलीप कुमार सहित अनेकों अभिभावक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का सहायक अध्यापक लवली सिंह ने आभार जताया। वहीं ग्रामीण अभिभावकों ने विद्यालय परिवार के इस कदम की पुरजोर सराहना की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी