जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ किया
पश्चिम चम्पारण (बगहा),2 सितम्बर (हि.स.)। बगहा विधायक राम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीविका निधि सहकारी संघ कार्यक्रम के चिउंटाहा मंडल के जीतपुर ग्राम में जीविका दीदी ,भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य जनता जनार्दन के साथ सुना। साथ हीं विधानसभा
Jivikanidhi


Jivika


पश्चिम चम्पारण (बगहा),2 सितम्बर (हि.स.)। बगहा विधायक राम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीविका निधि सहकारी संघ कार्यक्रम के चिउंटाहा मंडल के जीतपुर ग्राम में जीविका दीदी ,भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य जनता जनार्दन के साथ सुना। साथ हीं विधानसभा के सभी मंडलों में जीविका दीदियों के साथ इस कार्यक्रम को सुना गया।

मौके पर स्थानीय विधायक राम सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार ने हमेशा हीं मातृशक्ति का सम्मान किया है, आज प्रधानमंत्री ने 105 करोड़ की राशि का जीविका निधि में ट्रांसफर किया है। निश्चित हीं जीविका दीदियों को इसका लाभ मिलेगा। साथ हीं स्थानीय विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वरा जीविका दीदियों के लिए लखपति दीदी और ड्रोन दीदी जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को भी चलाया गया है, जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड के शुभारंभ होने से जीविका दीदियों को बहुत हीं कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा,जिससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और जीविका दीदी और भी स्वालंबी होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद नाथ तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द नाथ तिवारी