सोनीपत पुलिस ने 60 ठिकानों पर छापेमारी कर सूदखोरों पर कसा शिकंजा
सोनीपत जिले में सूदखोरी जैसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। पश्चिमी जोन क्षेत्र में एक विशेष अभियान के तहत 60 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में दस्तावेज, रजिस्ट्रीयां, परनोट, डायरी और
सोनीपत पुलिस ने 60 ठिकानों पर छापेमारी कर सूदखोरों पर कसा शिकंजा


सोनीपत, 2 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत

जिले में सूदखोरी जैसी अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई

की। पश्चिमी जोन क्षेत्र में एक विशेष अभियान के तहत 60 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

की गई। इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में दस्तावेज, रजिस्ट्रियां, परनोट, डायरी और

ब्लैंक चेक बरामद हुए।

पुलिस ने साफ कहा है कि अवैध तरीके से ऊंचे ब्याज पर कर्ज देकर

लोगों का शोषण करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई

का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों को सूदखोरी के जाल से बचाना है। हाल के दिनों में

कई पीड़ित सामने आए थे, जिन्होंने मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई।

कुछ मामलों में तो पीड़ित आत्महत्या करने तक को मजबूर हुए।

इन घटनाओं को देखते हुए

पुलिस ने यह सख्त कदम उठाया। डीसीपी

क्राइम नरेंद्र कादयान ने बताया कि पहले चरण में 26 अगस्त को गोहाना क्षेत्र में

22 ठिकानों पर दबिश दी गई थी। इसके बाद अब पश्चिमी जोन में 60 जगहों पर छापेमारी की

गई है। इसके लिए पुलिस की 30 विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार ऐसे लोगों

की पहचान कर कार्रवाई कर रही हैं।

पुलिस

ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

आमजन से भी अपील की गई है कि वे सूदखोरों के झांसे में न आएं और केवल मान्यता प्राप्त

बैंक या वित्तीय संस्थानों से ही कर्ज लें। किसी भी पीड़ित को भरोसा दिलाया गया है

कि वह निडर होकर थाना, चौकी या हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकता है। पुलिस ने

आश्वासन दिया है कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना