Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दरभंगा, 2 सितंबर (हि.स.)। कोतवाली थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी ललन कुमार को ड्यूटी के दौरान सादे लिवास में रहने, आवेदक को लंबे समय तक थाना परिसर में रोककर रखने तथा आवेदन व प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच अंचल पुलिस निरीक्षक, नगर अंचल से कराई गई। जांच रिपोर्ट में आरोप सही पाए जाने के बाद ललन कुमार के खिलाफ कार्रवाई की गई।
अनुशंसा के आलोक में उन्हें तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र दरभंगा निर्धारित किया
गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra