पानीपत में युवक की पीट-पीट कर हत्या
पानीपत, 2 सितंबर (हि.स.)। पानीपत में फैक्ट्री में काम पर जा रहे युवक को बदमाशों ने पीट दिया। गंभीर घायल अवस्था में उसकी मंगलवार को पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान मतलौडा में थाना इसराना के कारद गांव निवासी 35 वर्षीय अनिल के र
मृतक अनिल का फाइल फोटो


पानीपत, 2 सितंबर (हि.स.)। पानीपत में फैक्ट्री में काम पर जा रहे युवक को बदमाशों ने पीट दिया। गंभीर घायल अवस्था में उसकी मंगलवार को पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान मतलौडा में थाना इसराना के कारद गांव निवासी 35 वर्षीय अनिल के रूप में हुई है। अनिल 30 अगस्त को सुबह परढाना स्थित फैक्ट्री में काम करने जा रहा था।

गांव से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर बाइक पर सवार 8-10 युवकों ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने अनिल पर लाठी-डंडों से हमला किया। तेज धार हथियार से उसके सिर पर वार किया। हमले के बाद आरोपी उसे तड़पता छोड़ फरार हो गए। मृतक के पिता रामफल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे। पिता ने पहले अनिल को एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। पुलिस ने वहां पहुंचकर बयान लेने की कोशिश की, लेकिन वह बोलने की स्थिति में नहीं था। फिर उसे पानीपत के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। परिजन उसे पीजीआई रोहतक ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा