मंदसौरः पी.एम. कॉलेज आफ एक्सीलेंस में अंग एवं देहदान जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
मंदसौर, 2 सितंबर (हि.स.)। पी.एम. कॉलेज आफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर (म.प्र.) के प्राचार्य प्रो. जे. एस. दुबे सर ने बताया कि मंगलवार को सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मंदसौर (म.प्र.) के सामुदायिक चिकित्सा
पी.एम. कॉलेज आफ एक्सीलेंस मंदसौर में अंग एवं देहदान जागरूकता कार्यक्रम संपन्न


मंदसौर, 2 सितंबर (हि.स.)। पी.एम. कॉलेज आफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर (म.प्र.) के प्राचार्य प्रो. जे. एस. दुबे सर ने बताया कि मंगलवार को सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, मंदसौर (म.प्र.) के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के द्वारा पी.एम. कॉलेज आफ एक्सीलेंस मंदसौर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेड रिबन क्लब, यूथ रेडक्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में अंग एवं देहदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सौमित्र सेठिया ने मुख्य व्याख्यान प्रस्तुत किया। उनके साथ सीनियर रेसीडेंट डॉ. अमृता भी कार्यक्रम में सम्मिलित रहीं।

अपने संबोधन में डॉ. सौमित्र सेठिया ने अंग एवं देहदान की आवश्यकता, उचित समय और प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति का अंगदान लगभग आठ लोगों का जीवन बचा सकता है। विशेष रूप से नेत्र प्रत्यारोपण से अंधत्व से पीड़ित व्यक्तियों को पुन: दृष्टि प्राप्त हो सकती है। साथ ही, देहदान से चिकित्सा महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मानव शरीर रचना एवं रोग विज्ञान की गहन शिक्षा मिलती है, जो भविष्य की चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने में सहायक होती है। कार्यक्रम में चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर के इंटर्न्स द्वारा अंगदान के महत्व पर तैयार किया गया एक वीडियो भी प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों ने अंगदान की प्रतिज्ञा लेकर समाजहित में इस पुनीत कार्य को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. सन्तोष सिंह मालवीय, अशफाक हुसैन समेत एनएसएस स्वयंसेवक एवं राजनीति विज्ञान विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहें।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया