Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 2 सितंबर (हि.स.)।धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक में राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा का कार्यक्रम गुरुकुल महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड से वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी डा एसके पवार ने कहा कि एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो लोगों की आंखों की रोशनी वापस लाई जा सकती है। ऐसे बहुत से लोग हैं जिनकी आंखों की रोशनी ओपेसिटी या ब्लाइंडनेस के कारण चली जाती है, जिसे नेत्र दान के माध्यम से वापस लाई जा सकती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड के सभी नेत्र सहायक अधिकारी के द्वारा प्रतिवर्ष नेत्रदान की महत्ता एवं जागरूकता के माध्यम से लोगों तक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय नेत्र दान पखवाड़ा प्रतिवर्ष 25 अगस्त से आठ सितंबर तक पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है। जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनों को जानकारी दी जाती है। यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा यूएल कौशिक अंधत्व नोडल अधिकारी नेत्र विशेषज्ञ, डा राजेश सूर्यवंशी, नेत्र विशेषज्ञ डा जेएस खालसा एवं बीएमओ डा शारदा ठाकुर के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में सभी छात्र छात्रों को नेत्र से संबंधित समस्याओं व उपचार के बारे में बताया गया। नेत्रदान महादान के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही सभी शिक्षक स्टाफ एवं छात्राओं के द्वारा स्वयं प्राचार्य खिलेश्वर साहू व कुल 20 लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लिया। डिगेस्वरी साहू, चमेली साहू, लाकेश साहू, सुरेंद साहू मोना पटेल हामेंद्र वर्मा द्वारा घोषणा फार्म भरा गया।
व्यक्ति के मृत्यु के पश्चात छह घंटे में किया जाता है नेत्रदान:
नेत्रदान की प्रक्रिया में कोई भी व्यक्ति के मृत्यु के पश्चात छह घंटे के अंतर्गत परिवारजनों के माध्यम से नेत्र बैंक एम्स हास्पिटल रायपुर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हास्पिटल रायपुर, जिला अस्पताल धमतरी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आई बैंक टीम को जानकारी देकर नेत्रदान कराया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा