Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटानगर, 02 सितंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर के नाहरलगुन पुलिस ने 26 अगस्त से लापता एक 17 वर्षीय लड़की को सुरक्षित बचा लिया और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
नाहरलगुन के पुलिस अधीक्षक न्येलाम नेगा ने आज बताया कि 26 अगस्त को नाहरलगुन पुलिस को एक लिखित शिकायत मिली थी जिसमें कहा गया था कि एक लड़की को उसके माता-पिता की सहमति के बिना शंकर नाथ नामक व्यक्ति अगवा कर ले गया है।
शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, एसआई सनी होडोंग के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने लड़की को असम के तेजपुर स्थित लिखोक गांव में होने की पुष्टी की। जिसके बाद अभियान चलाकर आज उसे सुरक्षित बरामद कर लिया। आरोपित शंकर नाथ (19, लिखोक, शोणितपुर, असम) को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
नाहरलगुन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी