Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारनाैल, 2 सितंबर (हि.स.)। नारनौल नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक कार के डंपर से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल महिला रेवाड़ी पुलिस में हैड कॉन्स्टेबल है। वहीं उसकी दो छोटी बेटियां नौ साल की यशवी व सात साल की कनक हादसे में बाल-बाल बच गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी पुलिस लाइन में रहने वाली हैड कॉन्स्टेबल कविता अपने पति अनिल कुमार व दो बेटियों के साथ कार में सवार होकर गोगामेडी मेले से वापस पुलिस लाइन रेवाड़ी जा रही थी। इस दौरान नेशनल हाईवे पर एक डंपर चालक अपने डंपर को रोड पर ही छोड़कर कहीं चला गया था। जिस कारण तेज रफ्तार कार सीधी डंपर से जा टकराई।
हादसे में कार चला रहा 40 वर्षीय अनिल तथा उसकी पत्नी कविता गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार में पीछे बैठी उनकी दोनों छोटी बेटियों को भी चोट आई। आसपास के लोगों ने सभी को अटेली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर अनिल को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं कविता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दोनों बच्चियों, नौ साल की यशवी व सात साल की कनक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर लग गए जाम को खुलवाया। नेशनल हाईवे पर अब यातायात सुचारू हो गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला