मथुरा : 38 परीक्षा केन्द्रों पर होगी पीईटी 2025 की परीक्षा, 67968 अभ्यर्थी होंगे शामिल
डीएम ने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पी0ई0टी0) 2025 को लेकर अधीनस्थों संग की समीक्षा बैठक मथुरा, 02 सितम्बर(हि.स.)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पी0ई0टी0) 2025 की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी चंद
निर्देश देते हुए डीएम सीपी सिंह


डीएम ने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पी0ई0टी0) 2025 को लेकर अधीनस्थों संग की समीक्षा बैठक

मथुरा, 02 सितम्बर(हि.स.)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पी0ई0टी0) 2025 की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई । उक्त परीक्षा जनपद के 38 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। 6 एवं 7 सितंबर 2025 को परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी जिसमें प्रातः 10 बजे से 12 बजे तथा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा होगी। परीक्षा में 67968 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उपरोक्त परीक्षा निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता तथा सुचितापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु शान्ति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से 38 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 38 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक ससमय केंद्रों पर पहुंचे तथा जिम्मेदारी के साथ परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट अपने अपने केंद्रों का निरीक्षण करे, सड़क मार्गों का जायजा ले, स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक करे तथा सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। सभी केंद्रों के कक्षों में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था होनी चाहिए, अभ्यर्थियों हेतु पेयजल की व्यवस्था करे, सीसीटीवी कैमरे स्थापित होने चाहिए तथा सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाए। केंद्रों पर अभ्यर्थियों के बैग, मोबाइल, सामान आदि रखने के लिए नियमानुसार क्लॉक रूम की सुविधा करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व पंकज कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र कुमार, एस0पी0 सिटी राजीव कुमार सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार