संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
मीरजापुर, 2 सितंबर (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के गोनौरा गाँव के गोसीपुर मजरा में मंगलवार दोपहर दो बजे संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। गाँव निवासी भानू प्रताप उर्फ साहब लाल पुत्र राजाराम बिंद अर
विवाहिता की मौत के बाद रोती बिलखती परिवार की महिलाएं


मीरजापुर, 2 सितंबर (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के गोनौरा गाँव के गोसीपुर मजरा में मंगलवार दोपहर दो बजे संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

गाँव निवासी भानू प्रताप उर्फ साहब लाल पुत्र राजाराम बिंद अर्द्धसैनिक बल में सिपाही है और इन दिनों झारखंड में तैनात हैं। पड़ोसियों ने बताया कि वह आठ दिन पहले ही घर से ड्यूटी पर गए थे। भानू प्रताप की शादी 14 वर्ष पूर्व प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र की अर्चना देवी के साथ हुई थी। मृतका 11 वर्षीय बेटे आयुष और सात वर्षीय बेटी शिल्पा की माँ थी।

बच्चों ने बताया कि जब वे स्कूल से लौटकर दोपहर करीब दो बजे मकान की दूसरी मंजिल पर पहुँचे, तो माँ कमरे में बेसुध पड़ी थीं। बच्चों के रोने-बिलखने की आवाज सुनकर दादा आनन-फानन में अर्चना देवी को पास के निजी अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर मायके पक्ष भी गाँव पहुँच गया। वहीं, ड्यूटी पर तैनात पति को भी खबर दे दी गई है और वे घर लौट रहे हैं। विवाहिता की मौत को लेकर गाँव में तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं।

थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा