Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 2 सितंबर (हि.स.)। सिरसा जिले के गांव जमाल के निकट मंगाला घग्गर डायरेक्ट ड्रेन मंगलवार शाम को अचानक टूट गई। ड्रेन के तीन जगह टूटने से किसानों की करीबन 35 एकड़ भूमि पर खड़ी नरमा व मूंगफली फसल डूब गई है। ड्रेन टूटने की सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से डे्रन को पाटने का काम किया जा रहा है। वहीं प्रभावित किसानों ने जिला प्रशासन से फसलों को हुए नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गांव जमाल में पदमपुर पुल के समीप बर्जी नंबर 77 हजार के पास किसान प्रेम सिंह के खेत में मंगाला घग्गर डायरेक्ट ड्रेन अचानक टूट गई। ड्रेन में एक के बाद तीन जगह से कटाव हो गया। डे्रन के साथ लगते किसानों की करीब 35 एकड़ फसल में पानी भर गया है। डे्रन के टूटने से साथ लगती ढाणियों में भी पानी घुस गया है। खेतों में लगे नलकूप भी पानी की चपेट में आ गए। ड्रेन टूटने की सूचना सिंचाई विभाग को दी गई, जिस पर विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ कटाव को ठीक किया जा रहा है। किसान प्रेम कुमार, धर्मपाल, कालूराम, दौलत राम ने बताया कि मंगाला घग्गर डायरेक्ट ड्रेन से नरमा व मूंगफली फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि नुकसान की भरपाई करवाई जाए।
गरीब परिवार पर बरसात का कहर
सिरसा शहर के चत्तरगढ़ पट्टी क्षेत्र में एक गरीब परिवार पर बरसात का कहर बरपा। मंगलवार को अचानक कच्चे मकान की छत गिर गई और घरेलू सामान मलबे के नीचे दब गया। पीडि़त परिवार के मुखिया फूल सिंह ने बताया कि उसका परिवार कच्चे मकान में गुजर बसर कर रहा था। बरसात के कारण मकान की छत गिर गई है। परिवार के समक्ष संकट पैदा हो गया है। उसने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए ताकि वह परिवार के लिए छत की व्यवस्था कर सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma