भ्रष्टाचार मामले में महोबा के जिला आबकारी अधिकारी निलंबित
लखनऊ, 2 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने महोबा के जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा को निलंबित कर दिया है। उनका बीते दिनाें रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी जांच में उन्हें दोषी पाया गया है। आबकारी
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल


लखनऊ, 2 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने महोबा के जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा को निलंबित कर दिया है। उनका बीते दिनाें रिश्वत लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी जांच में उन्हें दोषी पाया गया है।

आबकारी मंत्री ने मंगलवार काे बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत महोबा के जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनका रिश्वत लेते हुए एक वीडियो बीती 26 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसका संज्ञान लेकर जांच कराई गई थी। जांच में रिश्वत मामले की प्रथम दृष्टया पुष्टि हुई है।

नितिन अग्रवाल ने कहा कि भ्रष्टाचारियों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है। जो भी भ्रष्टाचार करते हुए पाया जाएगा, उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा