Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंडी, 02 सितंबर (हि.स.)। मंडी के पड्डल वार्ड में ऐतिहासिक गुरूद्वारे के पीछे पहाड़ी से भूस्खलन होने से यहां आधा दर्जन घर खतरे की जद में आ गए हैं। प्रशासन ने एहतियातन इन घरों को खाली करवा दिया है। मंगलवार रात भी यहां भूस्खलन होने से जोर के धमाके की आवाज आई जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई और पूरा मोहल्ला ही घरों से बाहर निकल आया। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम के आयुक्त रोहित राठौर तुरंत मौके पर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित स्थानों की तरह निकाला।
यहां सोशल मीडिया में भयंकर लैंड स्लाइड की खबरें चलने से यहाँ ऐसी अफरा तफरी फैली कि लोग खाना खाने के दौरान उठकर बाहर भाग आए। इस दौरान कई बुजुर्गों को पीठ पर उठाकर सड़क तक लाया गया। प्रभावित योगेश राणा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने का सिलसिला शुरू हुआ है। इस कारण आधा दर्जन घरों पर खतरा मंडरा गया है। एक घर की छत पर यह सारा मलबा गिरा हुआ है जबकि पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान और पत्थरों के गिरने का खतरा बना हुआ है। इन्होंने प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए यहां कुछ ऐसी व्यवस्था करने की मांग उठाई है ताकि खतरे को टाला या कम किया जा सके।
उन्होंने बताया कि वे अपने घरों में नहीं रूक पा रहे हैं और रिश्तेदारों व दोस्तों के घरों पर शरण लेनी पड़ी है। प्रत्यक्षदर्शी दीक्षा राणा और पार्वती शर्मा ने बताया कि यहां घरों में लगातार रिसाव हो रहा है जिसमें सिवरेज का गंदा पानी और मल आदि भी होता है। घरों के धरातल पर इतना ज्यादा पानी आ रहा है कि मोटर लगाकर उस पानी को निकालना पड़ रहा है और बदबू से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। उनका कहना है कि प्रशासन और नगर निगम को कई बार इस समस्या से अवगत करवाया लेकिन कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है। इन्होंने चुने हुए जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी गहरा रोष व्यक्त किया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब साढ़े 8 बजे जब यहां पर भूस्खलन हुआ तो उस वक्त जोर का धमाका हुआ।
इस धमाके की आवाज से खतरे की जद वाले घरों के लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ भागे, लेकिन उनकी देखा देखी में पूरे मुहल्ले के लोग घबरा गए और सभी अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। पूरी रात यहां डर का माहौल देखने को मिला। नगर निगम, प्रशासन और पुलिस की टीमों ने मौके पर आकर सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रूकवाया। स्थानीय निवासी प्रवीण शर्मा ने बताया कि लोग डर के कारण घरों से बाहर निकल आए थे, जबकि पूरे मुहल्ले को कोई खतरा नहीं था।
खलियार में बंद रहा एनएच
मंगलवार सुबह खलियार में एक निजी स्कूल के आगे पठानकोट से मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर विद्युत विभाग के कर्मचारी गिरने की कगार पर पहुंचे पेड़ों को काटने पहुंचे तो मशीनों की बजह से और मलबा और पेड़ नीचे आ गए जिससे यहां यातायात रोकना पड़ा। प्रशासन ने तुरंत बड़ी मशीनें लगाकर मलबा हटाया जिससे यातायात बहाल हो सका। इधर पठानकोट से मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग सुबह उरला के पास बंद रहा जिसे बाद में खोला जा सका। एसडीएम ने किया प्रभावित सड़क मार्ग स्थल का दौरा, सतर्कता से वाहन चलाने के दिए निर्देश ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा