कोलकाता पुलिस ने रैश ड्राइविंग का दावा कर आर्मी ट्रक चालक पर केस दर्ज किया
कोलकाता, 02 सितंबर (हि.स.)। कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को भारतीय सेना के एक ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई उस घटना के बाद हुई, जब सेना का ट्रक लगभग पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा के वाहन से कथित तौर पर टकरा गया था
कोलकाता पुलिस ने रैश ड्राइविंग का दावा कर आर्मी ट्रक चालक पर केस दर्ज किया


कोलकाता, 02 सितंबर (हि.स.)। कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को भारतीय सेना के एक ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई उस घटना के बाद हुई, जब सेना का ट्रक लगभग पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा के वाहन से कथित तौर पर टकरा गया था।

घटना बी.बी.डी. बाग स्थित रायटर्स बिल्डिंग (पूर्व राज्य सचिवालय) के सामने हुई, जो लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय के निकट है। कोलकाता पुलिस ने दावा किया है कि ट्रक फोर्ट विलियम (पूर्वी कमान मुख्यालय) से निकल रहा था एवं खतरनाक तरीके से नो-राइट टर्न के बावजूद मुड़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान पुलिस आयुक्त की गाड़ी सामने आ गई, लेकिन चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।

कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर ट्रक को रोक कर हेयर स्ट्रीट थाने ले जाया, जहां चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (लापरवाह से वाहन चलते हुए लोगों की जान को खतरे में डालने की धारा) के तहत मामला दर्ज किया गया।

कोलकाता पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से सीसीटीवी फुटेज साझा करते हुए कहा, कुछ वर्गों से इस घटना को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। वीडियो से साफ है कि ट्रक खतरनाक ढंग से चल रहा था और दूसरी गाड़ी की टक्कर से बाल-बाल बची।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अपुष्ट खबरों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें।

यह घटनाक्रम उस समय सामने आया है जब एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर सेना के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सेना ने तृणमूल कांग्रेस द्वारा कोलकाता के मैदान क्षेत्र में गांधी प्रतिमा के पास बनाए गए विरोध मंच को तोड़ना शुरू कर दिया। हालांकि, दावा है कि मुख्यमंत्री के मौके पर पहुंचते ही सेना के जवान कार्रवाई रोककर लौट गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर