कटौला में पहाड़ी धंसने से मकानों और दुकानों को खतरा
मंडी, 02 सितंबर (हि.स.)। मंडी जिला के उत्तरसाल क्षेत्र के मुख्यालय कटौला बाजार में पहाड़ी खिसकने से लोगों के मकानों और दुकानों को खतरा हो गया है। मंगलवार रात को हुई भारी बारिश के चलते कटौला ग्रामीण बैंक के सामने सड़क के उस पार के तीन मकानों और करीब आ
कटौला में जमीन खिसकने से हवा में हुए मकान व दुकानें।


मंडी, 02 सितंबर (हि.स.)। मंडी जिला के उत्तरसाल क्षेत्र के मुख्यालय कटौला बाजार में पहाड़ी खिसकने से लोगों के मकानों और दुकानों को खतरा हो गया है। मंगलवार रात को हुई भारी बारिश के चलते कटौला ग्रामीण बैंक के सामने सड़क के उस पार के तीन मकानों और करीब आधा दजर्न दुकानों को खतरा उत्पन हो गया है।

स्थानीय निवासी विनोद कुमार जो पनारसा में शिक्षक हैं ने बताया कि बीती रात उनकी माता जी को फोन आया कि कटौला में स्थित उनके मकान के नीचे की पहाड़ी खिसक कर बरामदे तक पहुंच गई है। जिससे उनके मकान समेत दुकानों को खतरा हो गया है। लेकिन भारी बारिश और सड़क अवरूद्ध होने की वजह से वे कटौला नहीं पहुंच पाये हैं।

इधर, कानूनगो गंगाराम ठाकुर ने बताया कि कटौला बाजार में तीन घर और कुछ दुकानों को एहतियातन खाली करवाया गया है। जिनमें विनोद कुमार पुत्र गौरीदत्त का पक्का मकान और दुकानें, परमदेव पुत्र रतन चंद का मकान और दुकानें, परस राम और परम देव दोनों भाइयों का साझा कच्चा मकान, मोतीराम पुत्र रामचंद्र और गेहर पुत्र रामचंद्र की एक-एक दुकान को खाली करवा दिया है।

नायब तहसीलदार कटौला मोहन सिंह यादव ने बताया कि जिन घरों और दुकानों को भूस्खलन से खतरा है, उन्हें खाली करवा दिया है आैर लोगों को हिदायत दी गई है कि वे उस तरह न जाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा