Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 02 सितंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने उन छात्र-छात्राओं को बड़ा अवसर प्रदान किया है, जिन्होंने किसी कारणवश अपने डिप्लोमा को निर्धारित समयावधि में पूर्ण नहीं किया है। बोर्ड ने विशेष निर्णय लेते हुए स्पष्ट किया है कि पाठ्यक्रम एन-2007, एन-2012 और एन-2017 के छात्र-छात्राओं को आगामी नवंबर, दिसम्बर 2025 परीक्षा सत्र में अंतिम मौका दिया जाएगा।
बोर्ड सचिव अशोक पाठक ने बताया कि इस विशेष अवसर के लिए छात्रों से 2500 रुपए प्रति सेमेस्टर परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। एन-2007 व एन-2012 पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए परीक्षा फार्म ऑनलाइन कर दिए गए हैं। इन्हें 1 अक्टूबर 2025 तक बिना विलंब शुल्क भरा जा सकेगा। इसके बाद 2 अक्टूबर 2025 से लेकर परीक्षा आरंभ होने से दस दिन पूर्व तक फार्म भरने पर 2500 रुपए प्रति सेमेस्टर अतिरिक्त विलंब शुल्क देना होगा।
सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी परीक्षा फार्म केवल ऑनलाइन मोड से ही स्वीकार किए जाएंगे। छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी लॉगिन आईडी से फॉर्म भर सकते हैं। किसी भी समस्या की स्थिति में वे पर मेल या नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया