पुलिस भर्ती : कांगड़ा के चयनित अभ्यर्थियों की 24 सितंबर को होगी प्रमाणपत्रों की जांच
धर्मशाला, 02 सितंबर (हि.स.)। पुलिस कांस्टेबल पदों पर चल रही भर्ती के तहत डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन की तिथियों में प्रदेश में आपदा की स्थितियों को देखते हुए बदलाव कर आगे बढ़ाया गया है। पूर्व में चार से नौ सितंबर के बीच तय कार्यक्रम को अब आगे बढ़ाकर 24 से
पुलिस भर्ती : कांगड़ा के चयनित अभ्यर्थियों की 24 सितंबर को होगी प्रमाणपत्रों की जांच


धर्मशाला, 02 सितंबर (हि.स.)। पुलिस कांस्टेबल पदों पर चल रही भर्ती के तहत डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन की तिथियों में प्रदेश में आपदा की स्थितियों को देखते हुए बदलाव कर आगे बढ़ाया गया है। पूर्व में चार से नौ सितंबर के बीच तय कार्यक्रम को अब आगे बढ़ाकर 24 से 28 सितंबर तक कर दिया गया है। इसके तहत जिला कांगड़ा के 367 महिला व पुरूष उम्मीदवारों की 24 सितंबर को पुलिस भर्ती में डाक्यूमेंट वैरिफिकेशन पुलिस लाईन भराड़ी शिमला में आयोजित की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में स्पैशलाइज्ड ड्यूटी के लिए पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन का शैड्यूल आपदा को देखते आगे बढ़ाकर पुन निर्धारित किया है। डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन चार से नौ की बजाय 24 से 28 सितम्बर तक पुलिस लाईन भराड़ी शिमला में होगी। इसके लिए आयोग ने उम्मीदवारों के ई-कॉल लैटर्स जारी कर दिए हैं। पात्र उम्मीदवारों के लिए नई तिथियों के तहत ई-कॉल लैटर्स आयोग की वैबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। इसके अलावा एसएमएस के जरिए भी सूचित किया गया है। इससे संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आयोग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

उधर, जिला कांगड़ा पुलिस विभाग के पुलिस अधीक्षक एसपी अशोक रत्न ने बताया कि उम्मीदवारों को आपदा की स्थिति में दस्तावेज जांच से वंचित न रहने के चलते राज्य सरकार की ओर से तिथि को आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को अब आगामी निर्धारित तिथि के तहत भराड़ी शिमला में पहुंचकर अपने दस्तावेजों की जांच करवानी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया