केंद्रीय मंत्री खट्टर से मिले इंदौर महापौर, कान्ह–सरस्वती नदी रिवर फ्रंट के लिए मांगी 671 करोड़ की स्वीकृति
- स्टोन पिचिंग, वॉक-वे, उद्यान और लाइटिंग से सजेगा शहर का नया आकर्षण इंदौर, 2 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर की जीवनदायिनी कान्ह (28 किमी.) और सरस्वती (13 किमी.) नदी के रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए 671.69 करो
केंद्र मंत्री खट्टर से मिले इंदौर महापौर


अखिल भारतीय महापौर परिषद की प्रतिष्ठित 53वीं वार्षिक आम सभा


- स्टोन पिचिंग, वॉक-वे, उद्यान और लाइटिंग से सजेगा शहर का नया आकर्षण

इंदौर, 2 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर की जीवनदायिनी कान्ह (28 किमी.) और सरस्वती (13 किमी.) नदी के रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए 671.69 करोड़ रुपये की डीपीआर स्वीकृत करने का आग्रह केंद्र सरकार से किया है। इस संदर्भ में उन्होंने मंगलवार को आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हरियाणा के करनाल में आयोजित महापौर परिषद की बैठक के दौरान पृथक से चर्चा की।

इंदौर महापौर भार्गव ने बताया कि इस परियोजना में स्टोन पिचिंग, वॉक-वे, उद्यान, विद्युत सज्जा और अन्य सौंदर्यीकरण कार्य सम्मिलित हैं। इसके पूर्ण होने पर शहर के मध्य एक आकर्षक व रमणीय रिवर फ्रंट तैयार होगा, जो न केवल नागरिकों बल्कि पर्यटकों के लिए भी विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा।

गौरतलब है कि हरियाणा पहली बार अखिल भारतीय महापौर परिषद की प्रतिष्ठित 53वीं वार्षिक आम सभा की मेजबानी कर रहा है। इस दो दिवसीय बैठक में देशभर के महापौर शामिल हुए हैं, जहां शहरी विकास से जुड़े अहम विषयों पर विचार-विमर्श किया जा रहा है। महापौर भार्गव ने कहा कि स्वच्छता और नवाचार में लगातार देश में अग्रणी इंदौर अब नदी पुनरुद्धार और पर्यटन विकास के क्षेत्र में भी मिसाल कायम करेगा।

दरअसल, हरियाणा पहली बार अखिल भारतीय महापौर परिषद की प्रतिष्ठित 53वीं वार्षिक आम सभा की मेजबानी कर रहा है। दो दिवसीय इस सम्मेलन का भव्य उद्घाटन केंद्रीय विद्युत, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के एक पांच सितारा होटल में किया। बैठक में देशभर के 21 राज्यों से 70 से अधिक महापौर शामिल हुए हैं। इंदौर के महापौर एवं (प्रदेश महापौर परिषद के अध्यक्ष) पुष्यमित्र भार्गव भी सम्मेलन में पहुंचे। उद्घाटन सत्र के बाद केंद्रीय मंत्री खट्टर ने इंदौर के स्वच्छता मॉडल और महापौर भार्गव के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अब इंदौर नगर निगम अपनी क्षेत्र की सबसे कमजोर शहरी निकाय को गोद लेकर उसे भी नंबर 1 बनाए।

परिषद के आंकड़ों के अनुसार, देश के कुल 234 नगर निगमों के महापौर परिषद के सदस्य हैं, लेकिन वर्तमान में केवल 144 महापौर ही कार्यरत हैं। महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, राजस्थान और कर्नाटक जैसे कई राज्यों में महापौर का चुनाव अभी नहीं हुआ है। इसवार्षिक बैठक का आयोजन ढाई साल बाद हो रहा है। परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष माधवी पटेल (महापौर, बुरहानपुर) का कार्यकाल पूरा हो चुका है, इसलिए इस आम सभा में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी संपन्न होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर