अवैध खनन में संलिप्त प्रभावशाली लोग भी नहीं बख्शे जाएंगे: सुक्खू
शिमला, 2 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन का कारोबार कुछ जनप्रतिनिधियों और प्रभावशाली लोगों के संरक्षण में फल-फूल रहा है, लेकिन ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की
सदन में मुख्यमंत्री


शिमला, 2 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में अवैध खनन का कारोबार कुछ जनप्रतिनिधियों और प्रभावशाली लोगों के संरक्षण में फल-फूल रहा है, लेकिन ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता प्रदेश की प्राकृतिक संपदा की रक्षा करना और जनता के अधिकार सुरक्षित रखना है। मुख्यमंत्री मंगलवार को विधानसभा के शून्यकाल के दौरान सुजानपुर के विधायक रणजीत सिंह राणा द्वारा उठाए गए मुद्दे पर बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुजानपुर क्षेत्र में एक स्टोन क्रशर पर छापामारी की। यह क्रशर कागजों में जुलाई 2023 से बंद दिखाया गया था, लेकिन वास्तव में इसमें सक्रिय रूप से अवैध खनन चल रहा था। छापामारी के दौरान पुलिस ने एक पोकलेन, दो जेसीबी, चार टिप्पर, एक मिक्सर मशीन, 50 टिप्पर ताजा निकाले गए बोल्डर और अन्य सामान जब्त किया।

सुक्खू ने कहा कि यह क्रशर प्रवीन शर्मा नामक व्यक्ति का है, जिसने पिछले वर्ष अपने भतीजे उमेश शर्मा को पावर ऑफ अटॉर्नी के माध्यम से सौंप दिया था। प्रवीन शर्मा हमीरपुर से भाजपा विधायक आशीष शर्मा के चाचा हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस क्रशर से जुड़ी कंपनी महावीर स्टोन क्रशर की पुलिस विस्तृत जांच कर रही है। इसमें प्रवीन शर्मा, उमेश शर्मा और उनके मुंशी सतीश शर्मा व संजय कुमार ने कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर कर रखी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच निष्पक्षता से चल रही है और दोषियों को कटघरे तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी माना कि इस अवैध खनन में कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता और दोषियों के खिलाफ कानून की कठोरतम धाराएं लागू होंगी।

वहीं, विधायक आशीष शर्मा ने इस कार्रवाई को बदले की भावना से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि जिस क्रशर पर छापामारी की गई है, वह डेढ़ साल से बंद पड़ा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा