मकान गिरने से महिला की मौत
सोलन, 02 सितंबर (हि.स.)। जिला सोलन के अंतर्गत बद्दी तहसील के तहत किशनगढ़ के गांव बतसाला में बरसात के कारण सोमवार रात एक मकान क्षतिग्रस्त होने से एक महिला की मौत हो गई है । हेम राम इस मकान में अपनी पत्नी 40 वर्षीय हेमलता और तीन बेटियां व एक बेटे के अला
मकान गिरा महिला की मौत


सोलन, 02 सितंबर (हि.स.)। जिला सोलन के अंतर्गत बद्दी तहसील के तहत किशनगढ़ के गांव बतसाला में बरसात के कारण सोमवार रात एक मकान क्षतिग्रस्त होने से एक महिला की मौत हो गई है । हेम राम इस मकान में अपनी पत्नी 40 वर्षीय हेमलता और तीन बेटियां व एक बेटे के अलावा बुजुर्ग माँ के साथ रह रहा था । सोमवार रात को बारिश के कारण मकान ढह गया जिसमें हेमलता की मौत हो गई । इसकी सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य आरंभ किया गया । नायाब तहसीलदार किशनगढ़ द्वारा पीड़ित को बीस हज़ार रुपए फोरी राहत के तौर पर दिए गए हैं ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा