Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी (असम), 02 सितंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी पर सीधा हमला बोला। सरमा ने कहा कि अगर मदनी का रवैया इसी तरह ‘अहंकार’ से भरा रहा तो उन्हें जेल भेजने में देर नहीं लगेगी।
मामला तब गरमाया जब मदनी ने मुख्यमंत्री के धार्मिक और राजनीतिक रुख को चुनौती देते हुए बयान दिया। सरमा ने पलटवार करते हुए कहा, “क्या मदनी भगवान हैं? कांग्रेस के रहते उनका गुरूर है, कांग्रेस हटते ही उनकी कोई औकात नहीं बचेगी।”
उन्होंने कहा, “अगर उन्होंने ज़्यादा चालाकी दिखाई तो जेल भेज दूंगा। उन्हें यह समझना होगा कि मैं मुख्यमंत्री हूं, वह नहीं। जिन बेदखली स्थलों का उन्होंने दौरा किया, वहां साफ देखा जा सकता है कि अवैध कब्जे का अंजाम क्या होता है। भाजपा किसी से डरती नहीं, चाहे मामला वीजीआर हो या पीजीआर भूमि का।”
दूसरी ओर, मदनी ने भी संवाददाता सम्मेलन में तीखा जवाब देते हुए कहा, “अगर उन्हें मुझे जेल भेजना है तो भेज दें। मेरे पिता और दादा ने आज़ादी की लड़ाई में जेल भोगी, फिर भी हमें सज़ा दी जा रही है। नफ़रत फैलाने वालों को पाकिस्तान भेजना चाहिए, हमें नहीं। यह देश अपनी सुंदरता और सभ्य इतिहास के कारण सबका है।”
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश