Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 02 सितंबर (हि.स.)। असम की राजधानी गुवाहाटी के पाटगांव स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कॉम्पोजिट अस्पताल में मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका आयोजन केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल काकॉम्पोजिट अस्पताल, पटगांव द्वारा गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के सहयोग से किया गया।
रक्तदान शिविर में सीमा सुरक्षा बल, प्रथम वाहिनी आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तथा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के कुल 47 अधिकारियों और जवानों ने मानव कल्याण के लिए स्वेच्छा से रक्तदान किया ।
इससे पहले रक्तदान शिविर का उद्घाटन कॉम्पोजिट अस्पताल के उप महानिरीक्षक (मेडिकल)/मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. केएस देवी तथा फ्रंटियर मुख्यालय, गुवाहाटी के उप महानिरीक्षक (मेडिकल) डॉ. वाईजेके सिंह ने किया। उद्घाटन समारोह में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के ब्लड सेंटर के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. दीपांकर बरुवा उपस्थिति रहीं।
रक्तदान शिविर के आयोजनकर्ताओं ने कहा कि इस दौरान सबसे अधिक रक्त यूनिट दान कर सीमा सुरक्षा बल ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। सीमा सुरक्षा बल न केवल देश की सीमाओं की रक्षा में हमेशा अग्रणी है, बल्कि ऐसे मानवीय कार्यों में भी सक्रिय रूप से बढ़-चढ़ कर भाग लेती है। स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति उनकी निष्ठा उनके गहन सामाजिक उत्तरदायित्व और समाज की भलाई के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय