Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पौड़ी गढ़वाल, 2 सितंबर (हि.स.)। मंगलवार को पौड़ी पहुंचे गढ़वाल कमिश्नर व आईजी गढ़वाल ने पत्रकार वार्ता में आपदा राहत बचाव कार्यो व नुकसान की जानकारी दी। इस दौरान दोनो अधिकारियों ने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए गढ़वाल मंडल के सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड़़ में रहने के निर्देश दिए है।
मंगलवार को पौड़ी पहुंचे आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय ने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए चारधाम यात्रा पर 5 सितंबर तक रोक लगा दी गई है। मौसम के ठीक होने पर यात्रा संचालित करने का निर्णय लिया जाएगा। बताया कि गढ़वाल मंडल के सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए गए है। बताया कि फोन नही उठाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने पौड़ी रेंजर के फोन नहीं उठाने की शिकायत पर उनको फोन करते हुए उनको हर समय जनता के फोन उठाने के निर्देश दिए। कहा कि वह लगातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों में बने हुए है। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि आपदा को लेकर गढ़वाल मंडल के सभी अफसरों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए है।
बताया कि आपदा को लेकर पुलिस की 65 टीमे विभिन्न क्षेत्रों में तैनात है। पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ लगातार आपदा को लेकर अलर्ट मोड पर है।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह