जीएसटी खुफिया विभाग के एक अधीक्षक को 22 लाख की रिश्वत देने के आरोप में दो गिरफ्तार
नई दिल्ली, 02 सितंबर (हि.स.)। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जीएसटी खुफिया विभाग के एक अधीक्षक को 22 लाख रुपये की रिश्वत देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कई ऑनलाइन कंपनियों की कथित कर चोरी की जांच कर रहे इस अधिकारी से रिश्वत के
जीएसटी खुफिया विभाग के एक अधीक्षक को 22 लाख की रिश्वत देने के आरोप में दो गिरफ्तार


नई दिल्ली, 02 सितंबर (हि.स.)। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जीएसटी खुफिया विभाग के एक अधीक्षक को 22 लाख रुपये की रिश्वत देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

कई ऑनलाइन कंपनियों की कथित कर चोरी की जांच कर रहे इस अधिकारी से रिश्वत के बदले फर्मों को लाभ पहुंचाने के लिए संपर्क किया गया था। अधिकारी ने तुरंत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

इसके बाद सीबीआई ने एक ‘रिवर्स ट्रैप’ बिछाया। इसके परिणामस्वरूप दो लोगों रामसेवक सिंह और सचिन कुमार को गिरफ्तार किया गया।

सीबीआई ने विज्ञप्ति में कहा कि यह सफल अभियान भ्रष्टाचार से निपटने में ईमानदार लोक सेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करता है। लोक सेवकों की अपने कर्तव्य के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता भ्रष्ट आचरण के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक महत्वपूर्ण उदाहरण है।

गिरफ्तारियों के बाद सीबीआई ने आरोपितों से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर व्यापक तलाशी ली। इन तलाशियों से मामले से जुड़े सबूत मिलने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा