बिंदु माधव वार्ड में पूर्व मंत्री ने लगाई चौपाल
वाराणसी,02 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश के पूर्व मंत्री व वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम के तहत मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के श्री काशी विश्वनाथ मंडल के बिंदु माधव वार्ड में प्रवास किया। प्रवास के
वार्ड प्रवास कार्यक्रम में विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी


वाराणसी,02 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश के पूर्व मंत्री व वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम के तहत मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के श्री काशी विश्वनाथ मंडल के बिंदु माधव वार्ड में प्रवास किया। प्रवास के दौरान विधायक ने इलाके में स्वच्छता अभियान चला स्वयं झाड़ू लगाकर श्रमदान किया।

वार्ड प्रवास के 45वें दिन विधायक ने लोगों से संवाद के साथ जनसम्पर्क किया और चौपाल लगाकर समस्याएं भी सुनीं। उन्होंनें इलाके के बुर्जुग नागरिकों से मुलाकात के बाद पौधारोपण भी किया। विधायक डॉ तिवारी के अनुसार वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यह अभियान 20 जुलाई 2025 से चल रहा है। अभियान का समापन 2 अक्टूबर तक चलेगा। वार्ड प्रवास में जनसंपर्क एवं चौपाल में साथ चल रहे अधिकारियों से इलाके की समस्या का समाधान करने के साथ नागरिकों केे सुझाव को भी गंभीरता से लिया जाता है। आज प्रवास में ब्रह्मनाल सब्जी मंडी के छत के मरम्मत के अनुरोध पर इसे शीघ्र करने के लिए अफसरों से कहा गया। भ्रमण के दौरान क्षेत्र में दुकानदारों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वदेशी के आह्वान पर लोगों से अपने अपने दुकान पर “ यहाँ स्वदेशी माल बिकता है “ का बोर्ड लगाने का आग्रह भी किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी