Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 02 सितंबर (हि.स.)। चौबेपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से पिता और बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर राजस्व विभाग को सूचित कर दिया है।
रघुनाथपुर गांव में रहने वाले ओमप्रकाश (45) खेती के साथ-साथ ट्रैक्टर चलाने का काम करते थे। बीते दो दिनों से शहर में रुक रुककर बारिश भी हो रही है। ऐसे में उन्हें अपने खेत की चिंता सता रही थी। जिसके चलते मंगलवार को ओमप्रकाश अपने बेटे अंश (14) के साथ खेत की स्थिति जानने के लिए गए थे। इसी दौरान तेजी से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में पिता और पुत्र आ गए।
काफी समय बीत जाने के बाद भी जब पिता-पुत्र घर वापस नहीं लौटे तो परिजन उन्हें देखने खेत पहुंचे। जहां पर दोंनों अचेत अवस्था में पड़े थे। आनन-फानन में दोनों काे अस्पताल लेकर जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर राजस्व विभाग को सूचित कर दिया है।
चौबेपुर थाना प्रभारी राजकुमार राठौर ने बताया कि पिता और पुत्र के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर संबंधित विभाग काे सूचित कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप