हाई टेंशन लाइन के चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत, विद्युत विभाग पर लापरवाही का आराेप
अमेठी, 2 सितंबर (हि.स.)। अमेठी जिले में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसके चलते खेतों में काम करने गए एक अधेड़ किसान की जान चली गई है। मौके पर पहुंची पुलिस शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे कृता
किसान रामदुलारे की फाइल फोटो


रोते बिलखते परिजनों की फोटो


मौके पर पहुंची पुलिस की फोटो


अमेठी, 2 सितंबर (हि.स.)। अमेठी जिले में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसके चलते खेतों में काम करने गए एक अधेड़ किसान की जान चली गई है। मौके पर पहुंची पुलिस शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुंशीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे कृतार्थ पाठक मजरे जलामा गांव निवासी रामदुलारे खेतों में काम करने के लिए मंगलवार की सुबह 9 बजे गया हुआ था जहां पर खेत में गिरे हुए 11000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन के चपेट में आने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते रामदुलारे की जान गई है। क्योंकि 11000 वोल्टेज का हाई टेंशन तार कल से ही टूट कर खेत में गिरा था। जिसकी सूचना विद्युत विभाग को दी गई थी। लेकिन विद्युत विभाग के द्वारा समय से ठीक नहीं किया गया। सुबह 9 बजे गांव के ही दलित रामदुलारे (48) वर्ष पुत्र स्वर्गीय भगोले अपने खेत गए हुए थे तभी वह गिरे हुए तार की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। उनके मृत्यु की जानकारी घरवालों को नहीं लग सकी। लगभग 6 घंटे तक वह घर नहीं आए तो घर वाले ढूंढते हुए खेत गए जहां पर रामदुलारे की लाश पड़ी हुई मिली। ग्रामीणों का कहना है कि इसी बीच में लाइनमैन ने पहुंचकर तार को जोड़ा भी लेकिन वहां पर लाश पड़ी हुई थी उसने किसी को सूचना नहीं दिया। मृतक के चार बेटियां थी चारों की वह शादी कर चुका था जबकि पांचवें नंबर पर 11 वर्षीय पुत्र घर पर मौजूद है। रामदुलारे मेहनत मजदूरी घर का इकलौता कमाऊ इंसान था जिसके भरोसे घर की गाड़ी चलती थी। रामदुलारे की मौत से घर में मातम छाया हुआ है लोगों का रो-रो कर बेहाल हैं।

मुंशीगंज के कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही शव का पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शांति व्यवस्था कायम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी