Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- आर्थिक चुनौतियों को लेकर रत्न एवं आभूषण, चमड़ा संघों और कपड़ा उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की
चेन्नई, 02 सितंबर (हि.स)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रत्न एवं आभूषण, चमड़ा संघों और कपड़ा उद्योग को प्रभावित करने वाली आर्थिक चुनौतियों के साथ-साथ 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंताओं के बीच मंगलवार को उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने तमिलनाडु के चेन्नई में आयोजित इस बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय समान के अमेरिका निर्यात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने से होने वाले नुकासन को लेकर बैठक की। सीतारमण ने रत्न एवं आभूषण और चमड़ा संघों तथा कपड़ा उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग बैठक की। बैठक में उद्योगों ने केंद्र सरकार से उद्योगों के साथ-साथ श्रमिकों की सुरक्षा के लिए राहत और संरचनात्मक सुधार पैकेज देने का आग्रह किया।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने हाल ही में दावा किया था कि अमेरिका के शुल्क बढ़ाकर 50 फीसदी करने से राज्य के निर्यात पर बुरा असर पड़ा है। इससे तिरुपुर को लगभग 3,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही हजारों नौकरियां खतरे में पड़ गई हैं। वित्त मंत्री के साथ इस बैठक में भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष नैनार नागेंथिरन और भाजपा की राष्ट्रीय महिला इकाई की अध्यक्ष एवं कोयंबटूर दक्षिण से विधायक वनथी श्रीनिवासन भी बैठक में शामिल हुईं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर