कजरी मेले की तैयारियों को लेकर ईओ ने किया बावनवीर का निरीक्षण
मीरजापुर, 2 सितंबर (हि.स.)। नगर के रूखड़घाट वार्ड स्थित बावनवीर पर लगने वाले ऐतिहासिक कजरी मेले की तैयारियों को लेकर मंगलवार को नगर पालिका परिषद के ईओ जी. लाल ने स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के ल
रूखड़घाट वार्ड स्थित बावनवीर पर मेले की तैयारियों का निरीक्षण करते नगर पालिका परिषद ईओ जी. लाल।


मीरजापुर, 2 सितंबर (हि.स.)। नगर के रूखड़घाट वार्ड स्थित बावनवीर पर लगने वाले ऐतिहासिक कजरी मेले की तैयारियों को लेकर मंगलवार को नगर पालिका परिषद के ईओ जी. लाल ने स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान ईओ ने मंदिर परिसर व आसपास विशेष साफ-सफाई कराने, प्रकाश व्यवस्था सुधारने, सुरक्षा हेतु बैरिकेडिंग लगाने, पानी की व्यवस्था के लिए टैंकर उपलब्ध कराने सहित अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही सफाई नायकों को चुना छिड़काव करने और समय से व्यवस्था पूर्ण करने का आदेश भी दिया गया।

ईओ जी. लाल ने बताया कि कजरी मेला मीरजापुर की सांस्कृतिक पहचान है। तीन दिवसीय इस मेले को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पालिका के सभी संबंधित विभागों को सक्रिय किया गया है और समय रहते सभी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा