Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
डिब्रूगढ़ (असम), 02 सितम्बर (हि.स.)। दिहिंग पाटकाई राष्ट्रीय उद्यान में तीन दिवसीय भव्य तितली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन असम वन विभाग के साथ-साथ ग्रीन बड सोसाइटी, नॉर्थ ईस्ट बर्डिंग टूर, ट्रेवल्स ऑफ नॉर्थ ईस्ट, रेनफॉरेस्ट इंडियन, बैकपैक गो एडवेंचर, कृष्णा डोरिखाम होमस्टे और पटकाई लेबांकुला युवक संघ समेत कई गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से किया गया।
इस महोत्सव में अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, नगालैंड और असम से लगभग 70 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कई तितली विशेषज्ञों की मौजूदगी में कार्यशालाएं और क्षेत्रीय गतिविधियां आयोजित की गईं।
महोत्सव की शुरुआत उद्यान के पूर्वी भाग लक्षीपथार और चराईपुंग से हुई तथा समापन पश्चिमी क्षेत्र में किया गया। जैव विविधता और प्राकृतिक पर्यावरण से परिपूर्ण दिहिंग पाटकाई राष्ट्रीय उद्यान में लगभग 379 प्रजातियों की तितलियां पाई जाती हैं, जिनमें दुर्लभ ब्लू नवाब, कोहिनूर और ब्लैक राजा शामिल हैं। इसके अलावा यहां 49 प्रजातियों के स्तनधारी और 111 प्रकार के ऑर्किड भी पाए जाते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश