Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 2 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ धीवर समाज महासभा धमतरी परगना के पदाधिकारियों ने मंगलवार दो सितंबर को नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा से सौजन्य भेंट की। इस दौरान समाज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन सौंपते हुए छात्रावास एवं सभा भवन निर्माण के लिए शासकीय भूमि आवंटन की मांग रखी।
प्रतिनिधियों ने कहा कि छात्रावास और सभा भवन की व्यवस्था से समाज के विद्यार्थियों को शिक्षा में प्रगति का अवसर मिलेगा, साथ ही सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने बताया कि छात्रावास से दूरदराज के विद्यार्थियों को ठहरने की सुविधा होगी, जिससे वे पढ़ाई पर अधिक ध्यान दे सकेंगे। सभा भवन समाज के सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सामूहिक कार्यक्रमों के लिए एक उपयोगी मंच सिद्ध होगा। महापौर रामू रोहरा ने समाज की मांगों को गंभीरता से शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया और सम्मेलन आयोजन हेतु शुभकामनाएं प्रदान कीं। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रत्येक समाज के उत्थान और शिक्षा-संस्कृति के संवर्धन में सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।
इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने आगामी प्रदेश स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए महापौर रामू रोहरा को औपचारिक आमंत्रण भी दिया। पदाधिकारियों ने बताया कि यह सम्मेलन समाज के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और सामूहिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रतिनिधिमंडल में परमेश्वर फूटान, होरीलाल मत्स्यपाल, नर्मदा प्रसाद जगबेडहा, सोनू नाग, कृष्णा चंपालाल हिरवानी, कोमल सार्वा, दुर्गेश रिगरी, यशवंत कोशरिया, कीर्तन मीनपाल, निर्मल फूटान, प्रकाश धीवर और करण हिरवानी शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा