दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान किया शुरू
नई दिल्ली, 2 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक मुख्यालय) सत्यवीर कटारा के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान का उद्देश्य न केवल नियमों का पालन कराना ह
पुलिस का लोगो


नई दिल्ली, 2 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक मुख्यालय) सत्यवीर कटारा के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान का उद्देश्य न केवल नियमों का पालन कराना है बल्कि नागरिकों को शिक्षित, सक्षम और जागरूक बनाना भी है।

हेलमेट सुरक्षा अभियान– “हर सफर, हर जीवन अनमोल”

दिल्ली के विभिन्न प्रमुख स्थानों जैसे रोहिणी, ब्रिटानिया चौक, मधु विहार और अन्य जगहों पर विशेष हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान 3,745 से अधिक दोपहिया वाहन चालकों और पीछे बैठने वालों को हेलमेट की अनिवार्यता और उसके जीवनरक्षक महत्व के बारे में बताया गया। पुलिस ने समझाया कि हेलमेट केवल कानूनी नियम नहीं बल्कि जीवन की सुरक्षा की ढाल है।

स्कूलों में सुरक्षा शिक्षा – “नन्हें कदमों से सड़क अनुशासन की ओर”

ट्रैफिक पुलिस ने मोबाइल एजुकेशन वैन के माध्यम से कई स्कूलों में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किए। नेहरू विहार, जोशी कॉलोनी, प्रताप नगर और रोहिणी सहित विभिन्न स्कूलों में 1,195 से अधिक बच्चों और 19 शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। बच्चों ने प्रश्न पूछे, अपने अनुभव साझा किए और रोड सेफ्टी क्विज़ प्रतियोगिता में हिस्सा भी लिया।

एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण – “युवा नेतृत्व से सुरक्षा संदेश”

रोहिणी के 500 एनसीसी कैडेट्स को ट्रैफिक नियम, पैदल यात्री अनुशासन और सुरक्षा उपकरणों के महत्व पर प्रशिक्षित किया गया। इन युवाओं से अपेक्षा है कि वे अपने साथियों और समाज में अनुशासन का संदेश फैलाएंगे। इसके अलावा टीपीटी, दौलत कुंआं पर 70 आर्मी ड्राइवरों और 4 अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इसमें सीट बेल्ट, स्पीड नियंत्रण, थकान से बचाव और भारी वाहनों के सुरक्षित संचालन जैसे विषय शामिल रहे।

नए ट्रैफिक कर्मियों की ट्रेनिंग – “तकनीकी ज्ञान के साथ मानवीय संवेदनशीलता”

79 नए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल्स की कक्षाएं भी आयोजित की गईं। प्रशिक्षक मरियम ने पुलिसकर्मियों को नागरिकों से शालीन व्यवहार, संवाद कौशल और सहानुभूति के साथ जुड़ने के तरीके सिखाए।

ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा चालकों को संदेश

आशोक विहार, आनंद विहार, मधुबन चौक और सर्कल टैक्सी स्टैंड पर 235 चालकों को लेन अनुशासन, स्टॉप लाइन पर रुकने, महिलाओं की सुरक्षा और यात्रियों से शालीन व्यवहार के प्रति जागरूक किया गया। विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) अजय चौधरी और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक मुख्यालय) सत्यवीर कटारा ने इन अभियानों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास दिल्ली में अनुशासन, सुरक्षित ड्राइविंग आदतें और यातायात नियमों के पालन को और मजबूत करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी