दिल्ली-किशनगंज–दयाबस्ती सेक्शन पर ब्रिज रिप्लेसमेंट के कारण कई ट्रेनें रद्द एवं डायवर्ट
नई दिल्ली, 2 सितंबर (हि.स.)। उत्तर रेलवे ने दिल्ली क्षेत्र में दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती स्टेशनों के बीच स्टील गर्डर ब्रिज संख्या-04 को बदलने के लिए होने वाले पावर और ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किए हैं। उत्तर रेलवे न
दिल्ली-किशनगंज–दयाबस्ती सेक्शन पर ब्रिज रिप्लेसमेंट के कारण कई ट्रेनें रद्द एवं डायवर्ट


नई दिल्ली, 2 सितंबर (हि.स.)। उत्तर रेलवे ने दिल्ली क्षेत्र में दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती स्टेशनों के बीच स्टील गर्डर ब्रिज संख्या-04 को बदलने के लिए होने वाले पावर और ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किए हैं।

उत्तर रेलवे ने मंगलवार को बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 5 सितंबर को शकरबस्ती-बल्लभगढ़ (64908), बल्लभगढ़-शकरबस्ती (64071), शकरबस्ती-नई दिल्ली (64018), जिंद जंक्शन-नई दिल्ली (64912) और नई दिल्ली-जिंद जंक्शन (64915) गाड़ियां रद्द रहेंगी। इसी तरह कई लंबी दूरी की गाड़ियां वैकल्पिक मार्ग से चलाई जाएंगी। इसमें गोरखपुर-बठिंडा (12555), प्रयागराज-भिवानी (14117), बालुरघाट-बठिंडा (15743), नई दिल्ली-मोगा (22485) और मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर (14030) शामिल हैं। इनमें से कुछ ट्रेनों के रास्ते में आने वाले ठहराव भी हटाए गए हैं।

इसके अलावा, 4 और 5 सितंबर को कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से समाप्त या प्रारंभ होंगी। इनमें पलवल-शकरबस्ती (64019), जिंद-नई दिल्ली (54024), दिल्ली-भिवानी (54005), खुर्जा-शकरबस्ती (64111), शकरबस्ती-पलवल (64012), दनकौर-शकरबस्ती (64109) और शकरबस्ती-दनकौर (64112) शामिल हैं।

उत्तर रेलवे ने बताया कि इस अवधि में गाजियाबाद-शकरबस्ती (64031) ट्रेन 30 मिनट विलंब से चलेगी, नांदेड़-श्रीगंगानगर (12485) को नई दिल्ली पर 10 मिनट रोका जाएगा और जैसलमेर-दिल्ली (14088) को दिल्ली सराय रोहिल्ला पर 30 मिनट रोका जाएगा।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले एनटीईएस ऐप या 139 हेल्पलाइन पर अपडेट प्राप्त कर लें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार