नवरात्र मेला की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा, लापरवाही पर प्रोजेक्ट मैनेजर को लगाई फटकार
मीरजापुर, 2 सितंबर (हि.स.)। मां विंध्यवासिनी धाम में आगामी 21/22 सितम्बर की मध्यरात्रि से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने मंगलवार को विन्ध्याचल क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने
विंध्यधाम का निरीक्षण करते जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व अन्य।


मीरजापुर, 2 सितंबर (हि.स.)। मां विंध्यवासिनी धाम में आगामी 21/22 सितम्बर की मध्यरात्रि से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने मंगलवार को विन्ध्याचल क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति पर नाराजगी जताई और जिम्मेदार अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पटेंगरा नाला के पास निर्माणाधीन चार सीटर शौचालय पर एक भी मजदूर व राजमिस्त्री न मिलने पर जिलाधिकारी ने यूपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर और अवर अभियंता को फटकार लगाई। उन्होंने आदेश दिया कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य को हर हाल में नवरात्र मेले से पूर्व पूर्ण किया जाए। रोडवेज परिसर के गेट नंबर-2 पर निर्माणाधीन शौचालय की धीमी प्रगति पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।

जिलाधिकारी ने बताया कि दोनों शौचालयों में चार सीट, एक स्नानघर, दिव्यांगजन के लिए विशेष शौचालय और केयरटेकर कक्ष का निर्माण किया जा रहा है, जिसे मेले से पहले हर हाल में पूरा करना होगा।

इसके अलावा उन्होंने रोडवेज परिसर का निरीक्षण करते हुए इंचार्ज को कार्यालय व यात्री शेड की रंगाई-पुताई और सफाई कराने के निर्देश दिए। गंगा घाटों के निरीक्षण में उन्होंने प्रस्तावित मां की पैड़ी और पक्का घाट से अखाड़ा घाट तक निर्माण कार्य की जानकारी ली। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि घाट और पैड़ी को इस प्रकार बनाया जाए कि बाढ़ के समय भी श्रद्धालु उनका उपयोग कर सकें।

जिलाधिकारी ने विन्ध्य कारीडोर परिसर, गेस्ट हाउस, कोतवाली मार्ग, पुरानी व नई वीआईपी मार्ग और पक्का घाट मार्ग का भी निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने व नियमित सफाई कराने के आदेश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर संजीव यादव, ईओ नगर पालिका परिषद जी. लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा