पांडेश्वर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में क्लोरीन गैस लीक होने से महिला की मौत, पांच बीमार
दुर्गापुर, 02 सितंबर (हि.स.)। भोपाल गैस त्रासदी की यादें ताजा करने वाली घटना सोमवार देर रात पश्चिम बर्दवान जिले के पांडेश्वर में सामने आई है। जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग (पीएचई) विभाग के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में क्लोरीन गैस लीक होने से एक महिला की मौत
पांडेश्वर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में क्लोरीन गैस लीक होने से महिला की मौत, पांच बीमार


दुर्गापुर, 02 सितंबर (हि.स.)। भोपाल गैस त्रासदी की यादें ताजा करने वाली घटना सोमवार देर रात पश्चिम बर्दवान जिले के पांडेश्वर में सामने आई है। जन स्वास्थ्य इंजीनियरिंग (पीएचई) विभाग के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में क्लोरीन गैस लीक होने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच लोग बीमार पड़ गए। इस घटना के बाद से अजय नदी के पास का इलाके में दहशत का माहौल बन गया। मृतका की पहचान ज्योत्स्ना पटनायक (52) के रूप में हुई है। वह पीएचई विभाग के एक कर्मचारी की मां थीं और स्टाफ क्वार्टर में रहती थीं।

सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात गैस लीक होते ही प्लांट के कर्मचारी और आसपास के लोग प्रभावित हुए। इससे क्वार्टर और फूलबागान इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। सुरक्षा के तौर पर कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी रोक दिया गया था। बीमार पड़े लोगों को तुरंत पांडेश्वर ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र, दुर्गापुर महकमा अस्पताल और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान ज्योत्स्ना देवी की मौत हो गई। इस घटना के बाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की सुरक्षा और रखरखाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने आरोप लगाया है कि चरम लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। मृतका के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और बीमार लोगों को उचित क्षतिपूर्ति दी जानी चाहिए। साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

खबर लिखे जाने तक पीएचई विभाग की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय