Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 02 सितंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कंपनी बाग़ स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का 27 वां दीक्षांत समारोह 18 सितंबर को आयोजित होगा। यह जानकारी मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर नौशाद खान ने दी।
सीएसए विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉक्टर नौशाद खान ने बताया कि विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 का दीक्षांत समारोह 18 सितंबर 2025 को सुबह 10:00 बजे से आयोजित किए जाने की अनुमति कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल द्वारा प्रदान की गई है।
डॉक्टर नौशाद खान ने बताया कि दीक्षांत समारोह की सभी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। ताकि समारोह को सुचारू एवं भव्य रूप से संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के प्रमुख छात्र और अन्य स्टाफ सभी इस आयोजन में अपनी भूमिकाएं सुनिश्चित करने में जुटे हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद