अवैध अस्पतालों के खिलाफ सीएमओ ने की बड़ी कार्रवाई, तीन अस्पतालों में लगाया ताला
प्रयागराज,02 सितम्बर(हि.स.)। मानक के विपरीत संचालित किए जा रहे क्लीनिक और निजी अस्पतालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी ए.के.तिवारी ने तीन अस्पतालों को सील कर दिया। इसके साथ ही एक पैथोलॉजी को सील किया और एक अस्पताल का
प्रयागराज में अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीएमओं की टीम का छाया चित्र


प्रयागराज में अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीएमओं की टीम का छाया चित्र


प्रयागराज,02 सितम्बर(हि.स.)। मानक के विपरीत संचालित किए जा रहे क्लीनिक और निजी अस्पतालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी ए.के.तिवारी ने तीन अस्पतालों को सील कर दिया। इसके साथ ही एक पैथोलॉजी को सील किया और एक अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को शहर के मम्फोर्डगंज में स्थित स्वाति हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। इस अस्पताल में दो दिन पूर्व उपचार के दौरान एक बच्चे की मृत्यु हो गई थी। परिवार के लोगों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया था। निरीक्षण के दौरान स्वाती हास्पिटल में पाया कि उनके पैनल में बाल रोग विशेषज्ञ नहीं है। इस कारण से अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया।

इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हरखपुर महरौड़ा स्थित अपना हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि यह हास्पिटल बिना पंजीकृत संचालित किया जा रहा था। जिससे अवैध होने की वजह से सील कर दिया गया। जांच के क्रम में पीड़ित जगदीश प्रसाद सोनी की शिकायत पर टीम ने गौरीगंज बाजार (निकट कल्याणपुर सोरांव) स्थित विवेक मेडिकल क्लीनिक का स्थलीय निरीक्षण किया । जहां निरीक्षण की खबर मिलते ही संचालक क्लीनिक छोड़कर लापता हो गया। टीम ने इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए विवेक मेडिकल क्लीनिक को सील कर दिया । विकास पटेल की शिकायत पर न्यू प्रीती हॉस्पिटल ददौली लक मंडी, मऊआइमा का निरीक्षण किया गया। अनाधिकृत रूप से हास्पिटल के अन्दर संचालित पैथालॉजी सील किया गया । बिना नवीनीकरण के न्यू प्रीती हास्पिटल के संचालन पर ओ.टी., ओ.पी.डी. चैम्बर सील करते हुए हास्पिटल का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल