Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटानगर, 02 सितंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश की ताइक्वांडो खिलाड़ी रूपा ब्योर ने ओडिशा के कटक में आयोजित चौथी सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो पूमसे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया है।
यह चैंपियनशिप 28 अगस्त से 2 सितंबर तक ओडिशा के कटक में इंडिया ताइक्वांडो द्वारा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित की गई थी।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री पेमा खांडू ने चौथी सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो पूमसे चैंपियनशिप (मान्यता प्राप्त व्यक्तिगत पूमसे - अंडर 30) में स्वर्ण पदक जीतने पर रूपा ब्योर को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि उनके समर्पण और उत्कृष्टता ने अरुणाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
हम उनकी निरंतर सफलता की कामना करते हैं, क्योंकि वह नई ऊंचाइयों को छूती हैं और कई लोगों को प्रेरित करती हैं।
यह नवीनतम जीत उन उल्लेखनीय उपलब्धियों की श्रृंखला में शामिल हो गई है जिन्होंने ब्योर को भारत के सबसे कुशल ताइक्वांडो एथलीटों में से एक के रूप में स्थापित किया है।
पिछले महीने ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में ऑस्ट्रेलियन ओपन डब्ल्यूटी जी2 अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था, जो उनका लगातार तीसरा पदक था।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी