मुख्यमंत्री ने 31,910 महिला उद्यमियों को 32 करोड़ रुपये के चेक सौंपे
होज़ाई (असम), 02 सितम्बर (हि.स.)। महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को होज़ाई विधानसभा क्षेत्र में ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान’ के अंतर्गत बीज पूंजी वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा 31,910 महिला उद्यमियों को 32 करोड़ रुपये के चेक सौंपते हुए।


होज़ाई (असम), 02 सितम्बर (हि.स.)। महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को होज़ाई विधानसभा क्षेत्र में ‘मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान’ के अंतर्गत बीज पूंजी वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर 31,910 स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये के चेक वितरित किए गए, जिनकी कुल राशि लगभग 32 करोड़ रुपये रही।

लाभार्थी महिलाएं बकरी पालन, डेयरी उत्पादन, धान की खेती, पोल्ट्री, हस्तशिल्प, सूअर पालन और मत्स्य पालन जैसे विभिन्न आजीविका कार्यों से जुड़ी हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करना ही समृद्ध असम का मूल लक्ष्य है। उन्होंने कहा, “जब हम एक महिला को सशक्त करते हैं, तो पूरा समाज सशक्त होता है। हमारी सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मिशन पर काम कर रही है, ताकि वे असम की प्रगति की यात्रा में बराबर की भागीदार बन सकें।”

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह बीज पूंजी महिलाओं के उद्यमों को विस्तार देने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में सहायक होगी। उन्होंने कहा कि यह पहल असम में महिला सशक्तिकरण को नया आयाम देगी।

मुख्यमंत्री ने आने वाले महीनों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की झलक भी पेश की। उन्होंने कहा कि सितम्बर से अरुणोदय योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को एलपीजी सिलेंडर खरीद पर 250 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। वहीं अगले वर्ष नवम्बर से राशन कार्ड धारकों को चावल, चीनी और नमक सस्ती दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

महिलाओं से बीज पूंजी का सही उपयोग करने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जो उद्यमी इसका उत्पादक उपयोग करेंगी, उन्हें आगे चलकर 25 हजार रुपये और फिर 50 हजार रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा, “असम की 40 लाख महिलाओं में से 10 लाख महिलाएं पहले ही ‘लखपति’ बन चुकी हैं। इस तरह की योजनाओं से और भी सफलता की कहानियां सामने आएंगी।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह अभियान एक राज्यव्यापी मिशन का हिस्सा है, जिसके तहत सरकार महिलाओं को कुल 3,200 करोड़ रुपये वितरित करने का लक्ष्य रखती है।

कार्यक्रम में राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री केशव महंत, सांसद कमाख्या प्रसाद तासा, विधायक रामकृष्ण घोष और शिबू मिश्रा, असम भाषाई अल्पसंख्यक विकास बोर्ड के अध्यक्ष शिलादित्य देव, होज़ाई जिला परिषद की अध्यक्ष जुन्ती बोरा, नगरपालिका बोर्ड की अध्यक्ष चतुर्थी रानी बिस्वास, असम स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन के मिशन निदेशक कुंतल मणि सरमा बरदलै सहित जिलाधिकारी, वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश