Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 2 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) इला तिवारी ने मंगलवार को फंदा जनपद की ग्राम पंचायत, अमोनी पहुंचकर स्वच्छता के साथ-साथ विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। गांव में सड़कों पर फैल रही गंदगी को देखकर सम्बन्धित सरपंच एवं सचिव को साफ-सफाई के लिए निर्देशित किया।
तत्पश्चात सीईओ ने ग्राम में स्थित गौ-शाला संचालन के निरीक्षण के साथ-साथ विभिन्न निर्माण कार्य यथा शेड निर्माण, सी.सी. रोड, नाली आदि का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री जीतेन्द्र अहिरवार, जनपद पंचायत, फंदा सीईओ शिवानी मिश्रा सहित समस्त सम्बन्धित सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं सरपंच व सचिव उपस्थित रहे।
स्कूल पहुंचकर देखी मध्यान्ह भोजन वितरण की स्थिति
भ्रमण के दौरान सीईओ ने शासकीय स्कूल पहुंचकर बच्चों से शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही शाला में मध्यान्ह भोजन वितरण की स्थिति का भी जायजा लिया। बच्चों को समय पर स्वच्छ एवं पौष्टिक आहार प्राप्ति की सुनिश्चिता को लेकर सम्बन्धितों को निर्देशित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर