Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 02 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार को हैदराबाद स्थित जीएसटी/सीमा शुल्क विभाग के कार्यालय के वरिष्ठ लेखा अधिकारी और वरिष्ठ सहायक को रिश्वतखोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया।
सीबीआई ने आरोपियों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपितों ने शिकायतकर्ता से वेतन समता बिल से संबंधित बकाया राशि जारी करने के लिए 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। बातचीत के बाद रिश्वत की राशि घटाकर 25 हजार रुपये कर दी गई।
शिकायतकर्ता जीएसटी/सीमा शुल्क विभाग (हैदराबाद) सहायक आयुक्त के पद से सेवानिवृत्त हैं। सीबीआई ने जाल बिछाकर दोनों आरोपितों जीएसटी/सीमा शुल्क विभाग के वरिष्ठ लेखा अधिकारी डी. प्रकाश राव और वरिष्ठ सहायकपी. सुदर्शन को शिकायतकर्ता से 25,000 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपितों के हैदराबाद स्थित आवासीय परिसर की तलाशी जारी है।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा