धमतरी :पीएम आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को बांटा गया भवन अनुज्ञा
धमतरी, 2 सितंबर (हि.स.)। नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाय) अंतर्गत स्वीकृत आवासों की भवन अनुज्ञा वितरण का कार्यक्रम दो सितंबर को नगर निगम कार्यालय में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा, सभापति कौशिल्या देवांगन, एमआ
भवन अनुज्ञा वितरण के दौरान समूह में खड़े हुए हितग्राही व जनप्रतिनिधि।


धमतरी, 2 सितंबर (हि.स.)। नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाय) अंतर्गत स्वीकृत आवासों की भवन अनुज्ञा वितरण का कार्यक्रम दो सितंबर को नगर निगम कार्यालय में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा, सभापति कौशिल्या देवांगन, एमआईसी सदस्य नरेंद्र रोहरा, विजय मोटवानी एवं अखिलेश सोनकर ने हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा पत्र सौंपा।

कार्यक्रम में निगम के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। महापौर रामू रोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संकल्प का साकार रूप है। इस योजना का उद्देश्य है कि हर गरीब परिवार को पक्का मकान उपलब्ध हो, ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें। उन्होंने लाभार्थियों से अपील की कि वे समय पर मकान निर्माण कार्य पूरा करें, जिससे शीघ्र ही अपने सपनों का घर पा सकें। एमआईसी सदस्य नरेंद्र रोहरा और विजय मोटवानी ने कहा कि निगम का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र परिवार आवास से वंचित न रहे। इसके लिए निगम अधिकारियों और कर्मचारियों को हितग्राहियों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने योजना के पारदर्शी और सुचारु क्रियान्वयन की सराहना करते हुए कहा कि आगे भी पात्र हितग्राहियों को समय पर स्वीकृति और भवन अनुज्ञा उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम के अंत में निगम प्रशासन ने हितग्राहियों को विश्वास दिलाया कि योजना के अंतर्गत पात्र सभी परिवारों को पक्के मकान का सपना साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से प्रयास जारी रहेंगे।

इस अवसर पर पार्षद पिंटू यादव, हिमानी साहू, तल्लीनपुरी गोस्वामी, नम्रता पवार, आशा लोधी, चन्द्रभागा साहू, हेमन्त बंजारे, अनिता अग्रवाल, भारती साहू, अज्जू देशलहरे, संजय देवांगन, संतोष सोनकर, गजेंद्र कवर, प्रकाश सिन्हा और छोटू वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा