Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिद्धार्थनगर 2 सितम्बर (हि. स)। भारत -नेपाल सीमा पर स्थित ककरहवा में मंगलवार को सीमा शुल्क कार्यालय पर पुलिस तथा सीमा सशत्र बल व कस्टम एवं आईबी व नेपाल पुलिस तथा नेपाल आर्म पुलिस फोर्स की समन्वय बैठक असिस्टेंट कमिश्नर सुधीर त्यागी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस बैठक में सीमा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा तस्करी पर रोक लगाने एवं आपसी सहयोग और समन्वय को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक के उपरांत संयुक्त टीम द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर संयुक्त पैदल गश्त भी की गई। बैठक में मुख्य रूप से सहायक आयुक्त सीमा शुल्क सुधीर त्यागी, आईबी के एसीआईओ रजत कुमार, एसएसबी 43वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट कैलाश दान, थानाध्यक्ष मोहाना रोहित कुमार उपाध्याय, चौकी प्रभारी ककरहवा वीरेंद्र यादव, नेपाल पुलिस के सीनियर उप-निरीक्षक आर.बी. थापा और नेपाल आर्म पुलिस फोर्स के उप-निरीक्षक राम कुमार शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलराम त्रिपाठी