राहुल-तेजस्वी की यात्रा झूठ फरेब की यात्रा,रही सुपर फ्लॉप : प्रवीण कुमार
अररिया, 02 सितम्बर(हि.स.)। बूथ लूट कर सरकार बनाने वालों की तथाकथित वोटर अधिकार यात्रा प्रदेश में सुपर फ्लॉप रही।राहुल-तेजस्वी समेत पूरे विपक्ष की इस झूठ फरेब की यात्रा को जनता ने सिरे से नकार दिया। उक्त बातें भाजपा विधान सभा प्रभारी प्रवीण कुमार
अररिया फोटो:प्रवीण कुमार


अररिया, 02 सितम्बर(हि.स.)। बूथ लूट कर सरकार बनाने वालों की तथाकथित वोटर अधिकार यात्रा प्रदेश में सुपर फ्लॉप रही।राहुल-तेजस्वी समेत पूरे विपक्ष की इस झूठ फरेब की यात्रा को जनता ने सिरे से नकार दिया।

उक्त बातें भाजपा विधान सभा प्रभारी प्रवीण कुमार ने विपक्ष की संपन्न यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। भाजपा नेता कुमार ने कहा कि यह यात्रा महज पॉलिटिकल टूरिज्म से ज्यादा कुछ नही रही। जनता का इससे कोई जुड़ाव नही रहा। जनता विकास चाहती है, पर पूरे यात्रा में विपक्ष झूठ फैलाने में व्यस्त रहा।

कुमार ने जारी प्रेस बयान में कहा कि यात्रा को जनता ने इस तरह नकार दिया कि यात्रा पूरी होने से दो दिन पहले से ही इनके हताश समर्थक सारी मर्यादाएं तोड़कर अपशब्द बोलने पर उतर आए। कहा कि बिहार के जागरूक मतदाता ने इस लक्ष्यहीन यात्रा से दूरी बनाकर सीधा संदेश दिया है कि वे विदेशी घुसपैठिये और फर्जी वोटरों को मतदाता सूची से बाहर करने के चुनाव के अभियान के साथ है। कहा कि वोट चोरी कांग्रेस राजद का इतिहास रहा है।यात्रा की विफलता से उनका एजेंडा उजागर हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर