Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भाेपाल, 2 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माताजी के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में बिहार के दरभंगा में अपशब्द कहे जाने के मामले में बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्रियों ने मंगलवार काे संयुक्त बयान जारी कर राहुल गांधी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा महिला नेत्रियाें ने राहुल गांधी के बयान काे पूरे देश की मातृशक्ति का अपमान बताया है। उनका कहना है कि भारत जैसा देश माता का अपमान बर्दाश्त ही नहीं कर सकता। मातृशक्ति के अपमान का बिहार और दरभंगा सहित देश की जनता आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगी दलों को जवाब देगी।
देश की हर माता का अपमान, यही है कांग्रेस-इंडी की पहचान- माया नारोलिया
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व सांसद माया नारोलिया ने कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और उसके नेता अभद्रता की सारी सीमा लांघ चुके हैं। राहुल गांधी की सभा में जिस तरह विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता जी को अपशब्द कहे गए, यह राहुल गांधी और कांग्रेस की निम्न स्तर की राजनीति को दर्शाता है। एक मां को मंच से अपमानजनक शब्द कहना न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर पहुंच चुकी है।
ओछी मानसिकता का शिकार हो गए हैं कांग्रेस नेता- अर्चना चिटनीस
भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता, विधायक अर्चना चिटनीस ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से जिस प्रकार प्रधानमंत्री की माताजी को अपशब्द कहे गए, वह एक मां का नहीं देश की सभी मातृशक्ति का अपमान है। कांग्रेस के नेता ओछी मानसिकता का शिकार हो गए हैं। मातृशक्ति को अपमानित करने वाले शब्द कहने वाले व्यक्ति के खिलाफ कांग्रेस ने कोई कार्रवाई नहीं करके साबित कर दिया कि वह माताओं-बहनों का अपमान करने वाले के साथ खड़ी है। कांग्रेस-आरजेडी ने बिहार की सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को बदनाम किया है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को अविलंब इस कृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए।
बिहार की जनता कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को सबक सिखाएगी- रीति पाठक
भाजपा विधायक रीति पाठक ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री की माताजी को अपमानजनक शब्द का प्रयोग करना राजनीतिक मर्यादा की सीमा को तार-तार करने वाला है। कांग्रेस-आरजेडी द्वारा मातृशक्ति को गाली देने का संस्कार इन्हें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के भाषणों और उकसावे से ही मिला है। इनके नेताओं ने पहले भी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बार-बार अपशब्द कहे हैं और इनके माता-पिता को लेकर भी अभद्र बातें की हैं। कांग्रेस पार्टी ने अब तो राजनीतिक मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी हैं। यह हर मां का, हर बेटे का अपमान है, जिसके लिए 140 करोड़ देशवासी उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। बिहार की जनता इस तरह के कृत्य को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी और लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगी। राजनीतिक शुचिता में इस तरह के निकृष्ट बयानों की कोई जगह नहीं हो सकती। बिहार की धरती, जो अपनी गौरवशाली परंपरा और मातृ-शक्ति के सम्मान के लिए जानी जाती है, लेकिन इस अपमान से देशवासियों को गहरी पीड़ा पहुंची है और बिहार को शर्मिंदा किया है। बिहार और देश की हर मां को यह देख-सुनकर बुरा लगा है। जितनी पीड़ा आज प्रधानमंत्री के दिल में है, उतनी ही तकलीफ बिहार और देश की जनता को भी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे